26JUNE2024
Credit: Sonia Meena/Insta
MP के नर्मदापुरम में तैनात, राजस्थान मूल की चर्चित IAS सोनिया मीना ने अपनी सफलता के कई मील के पत्थर स्थापित किए हैं.
Credit: Sonia Meena/Insta
सोनिया मीणा साल 2013 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. सोनिया की पहचान एक सुलझे और तेज तर्रार अफसर के रूप में है.
Credit: Sonia Meena/Insta
सोनिया मीना ने अपनी शिक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और उन्होंने UPSC परीक्षा में 36 वीं रैंक हासिल की थी.
Credit: Sonia Meena/Insta
सोनिया मीना ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. विभिन्न क्षेत्रों में सुधार लाने के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं.
Credit: Sonia Meena/Insta
सोनिया मीना ने अपने कार्यकाल के दौरान कई माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है, जिससे वे चर्चा में रही हैं.
Credit: Sonia Meena/Insta
बता दें कि सोनिया सोशल मीडिया में भी काफी एक्टिव रहती हैं. इंस्टाग्राम में मोटिवेशनल वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं.
Credit: Sonia Meena/Insta
छतरपुर में एसडीएम रहने के दौरान उनकी खूब चर्चा हुई थी, खनन माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए आईएएस अफसर सोनिया मीना ने हड़कंप मचा दिया था.
Credit: Sonia Meena/Insta