सुर्खियों में आने वाले जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना के घर में पसरा मातम

03June2024

फोटो-MPTAK

मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कलेक्टर दीपक सक्सेना के बेटे अमोल सक्सेना का रविवार को निधन हो गया.

फोटो-MPTAK

जबलपुर के कलेक्टर दीपक सक्सेना हाल ही में सुर्खियों में तब आए जब निजी स्कूलों पर उन्होंने लगाम लगाई निजी स्कूल मनमाने तौर पर फीस वृद्धि रहे थे. 

फोटो-MPTAK

जिसको लेकर उन्होंने मुहिम चलाई और कई स्कूलों के ऊपर पेनल्टी लगाते हुए भी वह दिखाई दिए. 

फोटो-MPTAK

दीपक सक्सेना के घर पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. बेटे की मौत की खबर के मिलते ही कलेक्टर दीपक सक्सेना दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

फोटो-MPTAK

आपको बता दें उनके बेटे की मौत की वजह का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.

फोटो-MPTAK

चार्टर्ड प्लेन से अमोल का शव सुबह जबलपुर लाया जाएगा, जहां पर अंतिम संस्कार किया जाएगा.

फोटो-MPTAK

अमोल दिल्ली में रहकर पढ़ाई कर रहे थे. अचानक से उनका स्वास्थ्य खराब होने के चलते निधन हो गया.

फोटो-MPTAK