10th May 2024
Credits - social media
IPL 2024 अपने क्लाइमेक्स पर है, अब हर टीम के केवल दो से तीन मैच बचे है. मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स अधिकारिक तौर पर IPL 2024 से बाहर हो गयी हैं.
Credits - social media
मगर आठ टीमें अब भी टूर्नामेंट में जीवित हैं. हर टीम के धुरंधर खिलाड़ी अपनी टीम को विश्व की सबसे मुश्किल टी20 लीग में विजेता बनाने के लिए जी-जान से जुटे हैं.
Credits - social media
IPL का मोटो है - यत्र प्रतिभा अवसर प्राप्नोति' (Yatra Pratibha Avsara Prapnotihi). जिसका मतलब होता है जहां प्रतिभा और अवसर का मिलन होता है. IPL ने कई प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय मंच देने में बड़ी भूमिका निभाई है.
Credits - social media
Credits - social media
मध्य प्रदेश ने 2022 में जब चंद्रकांत पंडित की अगुवाई में पहली बार रणजी ट्रॉफी जीती, तब क्रिकेट के नक्शे में मध्य प्रदेश को एक नई पहचान मिली. उस टीम के कई खिलाड़ीयों को IPL में खेलने का मौका मिला, नये खिलाड़ियों के लिए बंद दरवाजे खुल गए.
Credits - social media
CrCredits - social mediad
आवेश खान: आवेश का जन्म इंदौर में हुआ था. वह IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स से खेल रहे हैं. इसके पहले IPL में RCB, LSG और DC से खेल चुके हैं. आवेश ने भारत के लिए कुल 28 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 28 विकेट लिए हैं.
Credits - social media
वेंकटेश अय्यर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से आते हैं. अय्यर IPL 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स के लिए खेल रहे हैं. वेंकटेश ने अपना नाम 2021 IPL में धुआंधार बल्लेबाजी के लिए बनाया था, धूमिल दिख रही KKR ने उस साल वेंकटेश की बदौलत IPL Final खेला था. तबसे वह KKR के साथ ही हैं.
रजत पाटीदार: पाटीदार का भी जन्म देवास में हुआ हैं. IPL 2024 में रजत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेल रहे हैं.अपने महीन रिस्ट वर्क के लिए पॉपुलर रजत ने इस साल धुरंधर वापसी की हैं. रजत ने इस साल 183.256 की स्ट्राइक रेट से 268 रन बनाये हैं.
Credits - social media
आशुतोष शर्मा: आशुतोष शर्मा रतलाम से हैं और उनका IPL तक का सफ़र प्रेरणादायक हैं. आपसी पॉलिटिक्स के चलते उन्हें MP की टीम में जगह नहीं मिलती थी, मगर पंजाब किंग्स ने इस साल 20 लाख में उन्हें ख़रीदा और उन्हें जब मौका मिला तो उन्होंने अपेक्षाओं से बेहतर प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया.
Credits - social media
Credits - social media