16 May 2024
फोटो- MP TAK
CBSE ने सोमवार को 10वीं और 12वीं की परीक्षा के परिणाम अपनी वेबसाइट पर घोषित किये.
Credit: CBSE
12 वी में 16.21 लाख बच्चों ने परीक्षा दी जिनमें 87.98% यानी 14.26 lakh बच्चे पास हुए.
Credit: CBSE
भोपाल में स्थित DPS नीलबड़ के छात्र जयवीर मलिक ने 12वीं के बोर्ड परीक्षा में PCM लेकर 97.6 % हासिल किये और और सभी का नाम रौशन किया .
फोटो- MP TAK
जयवीर के रोल मॉडल उनके पापा है और वह बड़े होकर डॉक्टर बनना चाहते है जिसके लिए वह NEET की तैयारी करेंगें.
फोटो- MP TAK
इंदौर के स्कूल श्री सत्य साईं विद्या विहार की छात्रा सहर गुप्ता ने 12वीं के बोर्ड परीक्षाओं में पूरे इंदौर सिटी में टॉप करते हुए 97.6 प्रतिशत अर्जित किये.
फोटो- MP TAK
सहर एक सेल्फ मोटिवेटेड छात्रा हैं जो अब IIT में प्रवेश करने के लिए JEE की तैयारी कर रही है.
फोटो- MP TAK
ग्वालियर की पलक गाबरा ने 12वीं के बोर्ड परीक्षा में 94 % हासिल कर सभी को गौरवान्वित किया.
फोटो- MP TAK
पलक को अपनी फैमिली से पूरा सपोर्ट मिला और उन्होंने पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों को सही से बैलेंस करते हुए तैयारी की .
फोटो- MP TAK