14 AUG 2024
Credit: MPTourism
अगर आपको प्राकृतिक नजारों से प्यार है और आप झरने देखने के शौकीन हैं तो रीवा की सैर करना चाहिए.
Credit: MPTourism
मध्य प्रदेश के रीवा में 60 किलोमीटर के दायरे में 4 वाटरफॉल हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं.
Credit: MPTourism
आइए जानते हैं कि रीवा जिले में स्थित 4 सबसे खूबसूरत झरने कौन से हैं.
Credit: MPTourism
बहुती झरना MP का सबसे ऊंचा झरना है. सेलर नदी पर स्थित ये झरना करीब 650 फीट ऊंचाई से गिरता है.
Credit: MPTourism
रीवा में स्थित पुर्वा वॉटरफॉल भी बेहद खूबसूरत है. ये झरना 200 फीट ऊंचा है.
Credit: MPTourism
क्योटी वॉटरफॉल के नजारे निश्चित तौर पर आपका दिल लूट लेंगे. ये जगह शांति और सुकून से भरी हुई है.
Credit: MPTourism
चचाई जलप्रपात बीहड़ नदी पर स्थित है. ये सुंदर झरना 130 मीटर की ऊंचाई से गिरता है.
Credit: MPTourism