12 May 2024
Credit: Kareena Kapoor/Insta
मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान अचानक सुर्खियों में आ गई हैं. उनका नाम एक नए विवाद से जुड़ गया है.
Credit: Kareena Kapoor/Insta
सैफ अली खान की बेगम करीना कपूर खान के अचानक चर्चा में आने की वजह बड़ी है.
Credit: Kareena Kapoor/Insta
करीना कपूर के विवादों में आने की वजह उनकी लिखी एक किताब है, जिसका नाम 'करीना कपूर खान्स प्रेगनेंसी बाइबिल' है.
Credit: Kareena Kapoor/Insta
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के जस्टिस गुरूपाल सिंह अहलूवालिया ने लेखक और पब्लिशर को नोटिस भेजकर इस मामले में जबाब मांगा है.
Credit: Kareena Kapoor/Insta
करीना कपूर इससे पहले भी कई बार विवादों में आ चुकी हैं. ऐसे में कुछ विवादों के बारे में हम आपको यहां बताने जा रहे हैं.
Credit: Kareena Kapoor/Insta
करीना कपूर और सैफ अली खान के बड़े बेटे तैमूर अली खान के 'नाम' को लेकर जमकर विवाद हुआ था.
Credit: Kareena Kapoor/Insta
जब करीना और सैफ की शादी पर एक समुदाय के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा था और करीना पर इस्लाम धर्म अपनाने का आरोप लगा था.
Credit: Kareena Kapoor/Insta
करीना और सैफ की फिल्म कुर्बान के पोस्टर को लेकर भी काफ़ी हंगामा मचा था. अश्लीलता फैलाने का आरोप लगाया गया था.
Credit: Kareena Kapoor/Insta