पंचायत के जबरा फैन हैं, लेकिन 'सचिव जी' से हैं अनजान तो जानिए ये Story

25 MAY 2024

Credit: SOCIAL MEDIA

पंचायत के तीसरे सीजन का ट्रेलर आ चुका है, हर कोई इस बार फुलेरा में प्रधान की जंग देखने को उत्सुक है.

Credit- Social media

पंचायत 3 प्राइम पर 28 मई को रिलीज़ होने वाली है, यह OTT पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाली सीरीज़ में शामिल है.

Credit- Social media

पंचायत में दिखाया फुलेरा गांव असल में MP का महोदिया गांव है, यह सीरीज सरलता और रिलेटिबिल्टी का प्रतीक है.

Credit- Social media

पंचायत में  गांव के सचिव  का किरदार जीतू भैया उर्फ जितेंद्र कुमार ने निभाया है, चलिए आपको बताते है इस गांव के रियल लाइफ सचिव से.

Credit- Social media

महोदिया गांव के पंचायत सचिव का नाम हरीश जोशी है.

Credit- local data

हरीश का किरदार जीतू भैया के किरदार से मेल खाता है, जो पहले अपनी इस नौकरी को लेकर सवालों के घेरे मे था मगर समय के साथ उसे यह पद अच्छा लगने लगा.

Credit- Social media

जोशी उसी एक मंजिला गुलाबी इमारत से काम करते हैं, जो स्क्रीन पर पंचायत सचिव के कार्यालय और सह-निवास के रूप में दिखाया गया है.

Credit- Social media

वहीं यहां की सरपंच राजकुमारी बाई है, सीरीज में यह किरदार नीना गुप्ता ने निभाया है.

Credit- Social media

पंचायत आज के दर्शकों को दूरदर्शन की याद दिला देती है, जहां  किरदार सरल और कहानी अपनी लगे. अब हर किसी को 28 मई का इंतज़ार है. इसी दिन पंचायत 3 रिलीज हो रही है.

Credit- Social media