MP में हनुमान जी के ऐसे चमत्कारी मंदिर, यहां ट्रेन की रफ़्तार धीमी तो यहां नाभि में अनोखी जलधारा

03Apr 2024

फोटो- MPTAK

मध्यप्रदेश में कई रहस्यमयी और चमत्‍कारी हनुमान मंदिर मौजूद हैं. जहां हर दिन लाखों लोग दर्शनों के लिए पहुंचते हैं.

फोटो- MPTAK

हम आपको बताने जा रहे हैं मध्य प्रदेश के 5 ऐसे हनुमान मंदिरों के बारे में, जिनके दर्शन मात्र से संकट कट जाता है. बता दें कि 23 अप्रैल को हनुमान जयंती है.

फोटो- MPTAK

बागेश्वरधाम के बाला जी सरकार पूरी दुनिया भर में फेमस है, यहां हर मंगलवार को लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते हैं.

फोटो- MPTAK

शाजापुर के बोलाई में हनुमान जी का एक चमत्कारी मंदिर है, इस मंदिर के बाजू से ट्रेन गुजरने पर उसकी स्पीड ऑटोमेटिक कम हो जाती है.

फोटो- MPTAK

जाम सांवली हनुमान मंदिर में पीपल के वृक्ष के पास विराजित प्रतिमा कहां से आई कैसे आई? मूर्ति की नाभि से जलधारा निकलती है. जिसे प्रसाद के रूप में वितरित किया जाता है.

फोटो- MPTAK

रायसेन जिले के में यहां छींद धाम में हनुमानजी को भक्त दादाजी कहते हैं. छींद वाले हनुमान जी को रोगों से बचाने वाले हनुमान भी कहा जाता है.

फोटो- MPTAK

इंदौर से करीब 30 किलोमीटर दूर सांवेर में उल्टे हनुमान विराजे हैं. इस मंदिर में मौजूद पवनपुत्र की अद्भुत प्रतिमा के दर्शनों के लिए लाखों भक्त आते हैं

फोटो- MPTAK