फोटो- एमपी तक

मध्य प्रदेश की पवित्र नगरी उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में गिनती होती है. यहां पर भगवान महाकाल का स्वयंभू मंदिर है.

Arrow

mahakal, ujjain, ujjain history, sindhiya rajvansh, mp news, mp news update, mp tourism

फोटो- एमपी तक

भगवान महाकाल पर विदेशी और मुस्लिम आक्रांताओं ने मंदिर पर कई बार हमले किए और नष्ट करने की कोशिश की.

Arrow

फोटो- एमपी तक

इतिहासकारों के मुताबिक, सन 1235 में महाकालेश्वर मंदिर को दिल्ली के सुल्तान इल्तुतमिश ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था.

Arrow

फोटो- एमपी तक

महाकाल ज्योतिर्लिंग को आक्रांताओं से सुरक्षित रखने लिए करीब 550 वर्षों तक पास ही के एक कुएं में छुपाया रखा.

Arrow

फोटो- एमपी तक

ग्वालियर राजवंश के संस्थापक राणोजी सिंधिया ने अपनी राजधानी उज्जैन में भगवान महाकाल मंदिर की ये दुर्दशा देखी तो वो व्यथित हो गए.

Arrow

फोटो- एमपी तक

मराठा शूरवीर राणोजी राव सिंधिया ने मुग़लों को पराजित कर अपना शासन 1732 में उज्जैन में स्थापित किया था.  

Arrow

फोटो- एमपी तक

राणोजी सिंधिया ने खुद उज्जैन में ही रूककर महाकाल मंदिर का जीर्णोधार कराया और उज्जैन में दोबारा सिंहस्थ (कुंभ) की शुरुआत कराई थी.

Arrow

फोटो- एमपी तक

विदेशी आक्रांताओं से बचाने के लिए भगवान महाकाल शिंवलिंग कोटि तीर्थ कुंड में छिपा दिया गया था. कुंड से शिवलिंग को निकालकर मंदिर में स्थापित कराया था.

Arrow

फोटो- एमपी तक

राणोजी सिंधिया ने सावन में महाकाल की सवारी की शुरुआत भी कराई थी, तब से ये परंपरा आज भी जारी है. भगवान महाकाल जनता का हाल जानने के लिए नगर भ्रमण पर निकलते हैं.

Arrow

फोटो- एमपी तक

आज राणोजी राव सिंधिया की पुण्यतिथि पर उनके वंशज ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट कर उनको नमन किया.

Arrow

इस बार सावन में भगवान महाकाल ऐसे कर देंगे भक्तों को निहाल 

स्टोरी डिटेल

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें