स्विट्जरलैंड को फेल कर देंगे इंदौर के ये 4 गांव, जन्नत जैसे खूबसूरत हैं नजारे 

17 AUG 2024

Credit: MPTourism

इंदौर में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां के प्राकृतिक नजारे आपके दिल में बस जाएंगे.

Credit: MPTourism

हम आपको इंदौर के 4 ऐसे गांवों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं.

Credit: MPTourism

गुलावट गांव में लोटस वैली है, जहां चारों तरफ झील के बीच कमल ही कमल दिखाई देते हैं. इसके नजारे वाकई में जन्नत की तरह हैं.

Credit: MPTourism

मालवा-निमाड़ की सीमा पर बसे जाम गांव में विशाल जामगेट है. यहां का हरा-भरा नजारा किसी हिल स्टेशन की तरह लगता है. 

Credit: MPTourism

पातालपानी बेहद खूबसूरत जगह है. यहां 300 फीट की ऊंचाई से गिरते झरने के अलावा घने जंगल और पहाड़ देखने को मिलेंगे. 

Credit: MPTourism

विंध्याचल की पहाड़ियों पर बसा मांडू 2000 फीट की ऊंचाई पर स्थित है, इसके नजारे किसी हिल स्टेशन की तरह लगते हैं.

Credit: MPTourism

कैसे पहुंचें? ये सभी जगहें इंदौर से 20-100 KM के दायरे में स्थित हैं. जहां बस या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं. 

Credit: MPTourism