29 July 2024
फोटो- INDIA Today
आज के समय में हर कोई हेल्दी और जल्दी नाश्ता पसंद करता है. पर कोई जल्दी नाश्ते में बासी रोटी के बारे में नहीं सोचता है.
फोटो- INDIA Today
बासी रोटी नाश्ते में खाने के कई आश्चर्यजनक फायदे हैं. जो इसे सुबह का एक परफेक्ट ऑप्शन बनाते हैं
फोटो- INDIA Today
रोटी की उम्र बढ़ने के प्रोसेस में कार्बोहाइड्रेट का आंशिक विघटन शामिल होता है, जिससे उन्हें पचाने में आसानी होती है.
फोटो- INDIA Today
बासी रोटी प्रोबायोटिक्स के सोर्स के रूप में काम कर सकते हैं,जो ऐसे केमिकल्स हैं, जिससे इंटेस्टाइन में लाभ करने वाले बैक्टीरिया को पोषण मिलते हैं.
फोटो- INDIA Today
बासी रोटी में ताजी रोटी के मुकाबले अधिक फाइबर होता है, क्योंकि रोटी में मौजूद स्टार्च समय के साथ टूट जाता है, और अधिक फाइबर पैदा करता है.
फोटो- INDIA Today
बासी रोटी खाने से शरीर का तापमान कंट्रोल बना रहता है.
फोटो- AI
अगर आप भी दुबले पतले हैं और तानों से परेशान हो चुके हैं तो आप भी अपनी डाइट में बासी रोटी शामिल कर सकते हैं.
फोटो- AI
बासी रोटी को फेंकने के बजाय, नाश्ते के लिए यूज करने से भोजन की बर्बादी कम हो जाती है.
फोटो- INDIA Today