MP की ये 5 जगहें गर्मियों में घूमने के लिए हैं बेस्ट, सस्ते में घूमना है तो बना लें प्लान

8 May 2024

Credit: MP Tourism

अगर आप गर्मियों के दिनों घू्मने का प्लान बना रहे हैं, तो मध्य प्रदेश बेहतरीन ऑप्शन है. 

Credit: MP Tourism

MP में घूमने के लिए कई जगहें हैं. हम आपको गर्मियों में घूमने की बेस्ट जगहों के बारे में बताएंगे. 

Credit: MP Tourism

1. विंध्याचल की वादियों के बीच स्थित मांडू बेहद खूबसूरत है. यहां के हरे-भरे नजारे आपका दिल लूट लेंगे.

Credit: MP Tourism

2. इंदौर के पास स्थित जामगेट के आसपाल विंध्याचल की पहाड़ियां हैं, जो बेहद सुंदर लगती हैं.

Credit: MP Tourism

3. पचमढ़ी मध्य प्रदेश का एकमात्र हिल स्टेशन है. यहां हरे-भरे जंगल और कई वॉटरफॉल हैं.

Credit: MP Tourism

4. अमरकंटक मैकाल की पहाड़ियों पर स्थित हैं, यहां कल-कल गिरती नर्मदा आपका मन मोह लेंगी

Credit: MP Tourism

5. जबलपुर भी बेहद सुंदर है. यहां भेड़ाघाट और धुआंधार जैसी जगहें गर्मियों में बारिश का एहसास कराएंगी.

Credit: MP Tourism