6 May 2024
Credit: MPTourism
सांची का महान स्तूप दुनियाभर में मशहूर है. ये यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है.
Credit: MPTourism
यह भारत की सबसे पुरानी पत्थर संरचनाओं में से एक है, जिसे मौर्य सम्राट अशोक ने बनवाया था.
Credit: MPTourism
सांची का स्तूप बुद्ध के जीवन की कहानियों को दर्शाने वाली मूर्तियों से सुसज्जित है.
Credit: MPTourism
सांची का एक और स्तूप है- जिसे सांची स्तूप-2 कहते हैं. ये पहाड़ी के किनारे पर बना है.
Credit: MPTourism
सांची स्तूप के करीब ही चंद्रगुप्त द्वित्तीय के शासनकाल में बनी उदयगिरी की गुफाएं हैं.
Credit: MPTourism
बौध्द विहार, सांची स्तूप के करीब स्थित है. ये प्राचीन काल में भिक्षुओं का निवास स्थान हुआ करता था.
Credit: MPTourism
5वीं शताब्दी में बना गुप्त मंदिर भी बेहद सुंदर है. ये प्राचीन वास्तुकला का उदाहरण है.
Credit: MPTourism