ये हैं ग्वालियर के 7 बेस्ट टूरिस्ट प्लेस, जिन्हें देख यादगार बन जाएगा सफर

19May2024

CREDIT: MP TOURISM

ग्वालियर बेहद खूबसूरत शहर है. आज हम आपको यहां घूमने के लिए सबसे शानदार जगहों के बारे में बताएंगे.

CREDIT: MP TOURISM

गोपाचल: गोपाचल पर्वत को काटकर जैन तीर्थंकरों की शानदार मूर्तियां बनाई गई हैं. इनकी तुलना ऐलोरा गुफाओं से होती है.

CREDIT: MP TOURISM

बटेश्वर मंदिर: ये गुर्जर राजाओं द्वारा निर्मित लगभग 200 बलुआ पत्थर वाले हिंदू मंदिरों का समूह है. इनकी नक्काशी शानदार है.

CREDIT: MP TOURISM

तेली का मंदिर: ग्वालियर किले के भीतर स्थित हिंदू मंदिर हैं, इस मंदिर में शिव, विष्णु और मातृकाओं की मुर्ति बनी हुई हैं.

CREDIT: MP TOURISM

सूर्य मंदिर: ये ग्वालियर के सबसे शानदार मंदिरों में से एक है, जो कि ग्वालियर शहर को प्रभावशाली बनाता है.

CREDIT: MP TOURISM

तिगरा बांध: इस जगह के सुंदर प्राकृतिक नजारे पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. ये जगह आपका मन मोह लेगी.

CREDIT: MP TOURISM

गुजरी महल: राजा मान सिंह तोमर ने अपनी प्रिय रानी गुजरी के लिए इस महल को बनवाया था.

CREDIT: MP TOURISM

सास बहु मंदिर: मंदिर में तीन प्रवेश द्वार हैं. मंदिर के गर्भगृह में भगवान शिव और भगवान ब्रह्मा की मूर्ति बनी हुई हैं.

CREDIT: MP TOURISM