24 May 2024
Credit: MP Tourism
मध्य प्रदेश पर्यटन दिवस के मौके पर हम आपको MP की टॉप 10 जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आपको जरूर जाना चाहिए.
Credit: MP Tourism
1. महाकाल की नगरी उज्जैन बेहद सुंदर है. यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां महाकाल लोक के अलावा कई मंदिर हैं.
Credit: MP Tourism
2. मैहर में मां शारदा का प्रसिद्ध मंदिर है. मान्यता है कि इस मंदिर में आज भी आल्हा-ऊदल आते हैं.
Credit: MP Tourism
3. देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर, अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपने स्वादिष्ट खानपान के लिए भी मशहूर है.
Credit: MP Tourism
4. भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट को चारधाम के बराबर माना जाता है. वनवास के दौरान भगवान यहां 11 वर्ष रुके थे.
Credit: MP Tourism
5. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक ओंकारेश्वर है. यहां नर्मदा किनारे मंदिर बना है.
Credit: MP Tourism
6. संस्कारधानी जबलपुर की खूबसूरती नर्मदा नदी बढ़ाती है. यहां धुआंधार फॉल्स और भेड़ाघाट जैसी खूबसूरत जगहें हैं.
Credit: MP Tourism
7. प्रसिद्ध देवीधाम सलकनपुर में ऊंची पहाड़ी पर मां विजयासन विराजमान हैं. यहां नवरात्रि में लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं.
Credit: MP Tourism
8. नर्मदापुरम अपने खूबसूरत घाटों के लिए जाना जाता है. नर्मदापुरम जिले में ही पचमढ़ी और सतपुड़ा नेशनल पार्क हैं.
Credit: MP Tourism
9. रायसेन में भी कई घूमने की जगहें हैं. भोजपुर मंदिर और सांची स्तूप रायसेन जिले में ही हैं.
Credit: MP Tourism
10. झीलों की नगरी भोपाल में खूबसूरती की भरमार है. यहां बड़ा तालाब के अलावा कई ऐतिहासिक किले और महल भी हैं.
Credit: MP Tourism