दुनिया से आज भी छिपे हैं ग्वालियर के जय विलास पैलेस के ये राज़, जानकर रह जाएंगे दंग

13 may 2024

Credit: mp tourism/insta

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. वे सिंधिया राजघराने से आते हैं.

Credit: mp tourism/insta

सिंधिया आज भी 400 कमरे वाले भव्य जयविलास पैलेस में रहते हैं. ये पैलेस बेहद खास है.

Credit: mp tourism/insta

इस महल को बनाने के लिए माधवराव सिंधिया ने विदेशी कारीगरों को बुलाया था

Credit: mp tourism/insta

जय विलास पैलेस का निर्माण 1874 में महाराज जीवाजीराव सिंधिया के मार्गदर्शन में कराया गया था.

Credit: mp tourism/insta

आर्किटेक्ट माइकल फ़िलोज़ ने जय विलास पैलेस का निर्माण करवाया था.

Credit: mp tourism/insta

महल में लगभग 3500 किलो का झूमर लगया गया था, जो देशभर में विशालतम झूमर में से एक है.

Credit: mp tourism/insta

यह जानकर आप हैरान हो जाएंगे कि इस झूमर को 10 हाथियों की मदद से लगाया गया था.

Credit: mp tourism/insta

जयविलास पैलेस 400 कमरे के लिए प्रसिद्ध है, और 40 कमरे को म्यूजियम बनवाया गया था.

Credit: mp tourism/insta

जब महल बनवाया गया था, तब इसकी कीमत 1 करोड़ थी, वहीं अब इस महल की कीमत अरबों में हैं.

Credit: mp tourism/insta

महल के डाइनिंग हाल में मेहमानों के खाना परोसने के लिए चांदी की ट्रेन लगी है, जो मेहमानों का खाना परोसती है.

Credit: mp tourism/insta