मैकाल पहाड़ियों पर बसी है ये शांत और खूबसूरत नगरी, नजारे देख भूल जाएंगे बाली-स्विट्जरलैंड

30 July 2024

Credit: MP Tourism

मध्य प्रदेश में मैकाल पहाड़ियों पर एक बेहद खूबसूरत और शांत नगरी बसी हुई है.

Credit: MP Tourism

हम बात कर रहे हैं अमरकंटक के बारे में, जो अनूपपुर जिले में स्थित है.

Credit: MP Tourism

मध्य प्रदेश का तीर्थराज कहा जाने वाला अमरकंटक बेहद सुंदर है.

Credit: MP Tourism

हरे-भरे अमरकंटक का प्राकृतिक सौंदर्य सैलानियों को लुभाता है.

Credit: MP Tourism

अमरकंटक आध्यात्मिक नगरी है. यहीं से नर्मदा नदी का उद्गम हुआ है. 

Credit: MP Tourism

अमरकंटक में कपिलधारा, दुग्ध धारा वॉटरफॉल, नर्मदा उद्गम स्थल और माई की बगिया जैसे स्थान जरूर देखें. 

Credit: MP Tourism