ये है मध्य प्रदेश की 'द सिटी ऑफ वाटरफॉल', जून में घूमने के लिए है बेस्ट जगह

7JUNE2024

Credit: MP Tourism

रीवा को 'द सिटी ऑफ वाटरफॉल' कहा जाता है. यहां घूमने के लिए कई झरने और खूबसूरत जगहें मौजूद हैं.

Credit: MP Tourism

रीवा में प्राकृतिक सुंदरता के साथ-साथ ऐतिहासिक स्थल भी मौजूद हैं, जो बेहद खूबसूरत हैं.

Credit: MP Tourism

आइए जानते हैं रीवा की सबसे खूबसूरत जगहों के बारे में, जहां आप घूम सकते हैं.

Credit: MP Tourism

बहुती वाटरफॉल: ये MP का सबसे ऊंचा झरना है. सेलर नदी पर स्थित बहुती 150 मीटर की ऊंचाई से गिरता है.

Credit: MP Tourism

केओटी फॉल्स: केओटी फॉल्स बहुत खूबसूरत झरना हैं. ये झरना ऊंचे पहाड़ो की चट्टानों से गिरता हैं.

Credit: MP Tourism

गोविंदगढ़ किला: यह ऐतिहासिक किला रीवा के महाराजाओं का निवास था और इसका स्थापत्य अद्भुत है.

Credit: MP Tourism

चचाई फॉल्स: यह झरना प्राकृतिक सुंदरता और शांति प्रदान करता है.

Credit: MP Tourism

पुर्वा फॉल्स: यह झरना सुंदर दृश्यों और ताजगी भरे माहौल के लिए प्रसिद्ध है.

Credit: MP Tourism

रानी तालाब: यह तालाब अपने शांत और सुंदर वातावरण के लिए जाना जाता है.

Credit: MP Tourism