ये है MP का सबसे सुंदर गांव, क्या है ऐसा जिसे देखने विदेशों से आते हैं टूरिस्ट

4 AUG 2024

Credit: MP Tourism

मध्य प्रदेश का सबसे सुंदर गांव ओरछा के करीब निवाड़ी जिले में स्थित है.

Credit: MP Tourism

इसे विश्व पर्यटन संगठन ने सर्वश्रेष्ठ पर्यटन गांव का खिताब दिया है.

Credit: MP Tourism

एमपी के सबसे खूबसूरत गांव का नाम है- लाड़पुरा गांव.

Credit: MP Tourism

लाड़पुरा गांव प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है. यहां के नजारे हर किसी का दिल लूट लेंगे.

Credit: MP Tourism

लाड़पुरा गांव गुरारी और बेतवा नदी के किनारे पर स्थित है, जिससे इसकी सुंदरता बढ़ जाती है.

Credit: MP Tourism

गांव के आसपास ऊंची पहाड़ियां और घने जंगल हैं, जो प्रकृति के करीब होने का एहसास कराते हैं. 

Credit: AI

लाड़पुरा में बुंदेलखंड की पुरानी शैली में बने हुए गांव हैं. यहां पारंपरिक ग्रामीण भोजन भी मिलता है.  

Credit: MP Tourism

पर्यटन के लिहाज से गांव में होम स्टे भी बने हैं, यहां ठहरकर आप ग्रामीण जीवन का आनंद ले सकते हैं. 

Credit: MP Tourism

कैसे पहुंचे? ये गांव ओरछा से 7 km दूर है, वहीं झांसी से  ये करीब 20 km की दूरी पर है. 

Credit: MP Tourism