IAS सृष्टि जयंत देशमुख की इस एक आदत ने बनाया UPSC टॉपर, जानें

14 July 2024

Credit: IAS Srushti/ Insta

IAS सृष्टि जयंत देशमुख ने 2018 में पहले ही प्रयास में UPSC क्लीयर कर इतिहास रच दिया था.

Credit: IAS Srushti/ Insta

भोपाल की सृष्टि ने महिलाओं की श्रेणी में टॉप किया. वहीं उनकी ऑल इंडिया रैंक- 5 थी.

Credit: IAS Srushti/ Insta

सृष्टि जयंत देशमुख ने UPSC परीक्षा की तैयारी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के साथ ही शुरू कर दी थी.

Credit: IAS Srushti/ Insta

सृष्टि देशमुख इंजीनियरिंग कर रही थीं, इसी उन्होंने IAS बनने का फैसला किया.

Credit: IAS Srushti/ Insta

उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें पहले अटेंप्ट में ही UPSC क्लीयर करना है.  

Credit: IAS Srushti/ Insta

सृष्टि ने तैयारी के दौरान फोन और सोशल मीडिया से पूरी तरह से दूरी बना ली थी. 

Credit: IAS Srushti/ Insta

उन्होंने आंसर राइटिंग पर खास ध्यान दिया. जिसकी वजह से मुख्य परीक्षा में उन्होंने अच्छा स्कोर किया. 

Credit: IAS Srushti/ Insta

सृष्टि का कहना है कि UPSC या किसी भी एग्जाम के लिए रोजाना कम से कम  5-6 घंटे पढ़ाई करना जरूरी है. 

Credit: IAS Srushti/ Insta

सृष्टि का कहना है कि आंसर राइटिंग की प्रैक्टिस करना बेहद जरूरी है, इससे आप अच्छा स्कोर कर सकते हैं. 

Credit: IAS Srushti/ Insta