अब '12th फेल' IPS Manoj Sharma की मार्कशीट वायरल, नंबर देख चौंक जाएंगे

22 MAY 2024

Credit: Social media

CBSE ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए तो ग्वालियर चंबल से आने वाले चर्चित IPS मनोज शर्मा  की मार्कशीट वायरल हो रही है.

Credit- social media

Credit- social media

UPSC marksheet

IPS मनोज शर्मा की कहानी पर "12th फेल" एक फिल्म काफी चर्चा में रही थी, जिसमें विक्रांत मैसी ने लीड रोल निभाया था.

Credit- social media

IPS मनोज शर्मा यूपीएससी 2005 कैडर के अधिकारी हैं. उनकी आल इंडिया रैंक 121 आई थी.

Credit- social media

Credit- social media

मनोज शर्मा MP के मुरैना जिले से आते हैं, यहां मनोज शर्मा ने अंधेरे में दीपक जलाने का काम किया.

मनोज 12th मे चीटिंग ना होने के कारण फेल हो गए थे, मगर आगे चलकर इस एक लम्हें ने उनका जीवन बदल दिया.

Credit- social media

इसके बाद वह UPSC परीक्षा की तैयारी करने दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने तमाम मुश्किलें, टॉयलेट साफ किया, आटा चक्की में काम किया, मगर हार नहीं मानी.

Credit- social media

यहीं, उनकी मुलाकात श्रद्धा जोशी से हुई और UPSC के इस सफर में उनकी पत्नी का सपोर्ट एक अहम पहलू रहा.

Credit- social media

मनोज ने अपने आखिरी अटेम्प्ट में UPSC Exam पास किया. महाराष्ट्र कैडर में उनकी नियुक्ति हुई थी. अभी वे मुंबई पुलिस के IG हैं.

Credit- social media