22 MAY 2024
Credit: Social media
CBSE ने बोर्ड परीक्षा के परिणाम जारी किए तो ग्वालियर चंबल से आने वाले चर्चित IPS मनोज शर्मा की मार्कशीट वायरल हो रही है.
Credit- social media
Credit- social media
UPSC marksheet
IPS मनोज शर्मा की कहानी पर "12th फेल" एक फिल्म काफी चर्चा में रही थी, जिसमें विक्रांत मैसी ने लीड रोल निभाया था.
Credit- social media
IPS मनोज शर्मा यूपीएससी 2005 कैडर के अधिकारी हैं. उनकी आल इंडिया रैंक 121 आई थी.
Credit- social media
Credit- social media
मनोज 12th मे चीटिंग ना होने के कारण फेल हो गए थे, मगर आगे चलकर इस एक लम्हें ने उनका जीवन बदल दिया.
Credit- social media
इसके बाद वह UPSC परीक्षा की तैयारी करने दिल्ली चले गए, जहां उन्होंने तमाम मुश्किलें, टॉयलेट साफ किया, आटा चक्की में काम किया, मगर हार नहीं मानी.
Credit- social media
यहीं, उनकी मुलाकात श्रद्धा जोशी से हुई और UPSC के इस सफर में उनकी पत्नी का सपोर्ट एक अहम पहलू रहा.
Credit- social media
मनोज ने अपने आखिरी अटेम्प्ट में UPSC Exam पास किया. महाराष्ट्र कैडर में उनकी नियुक्ति हुई थी. अभी वे मुंबई पुलिस के IG हैं.
Credit- social media