माधवी राजे जब बनीं माधवराव सिंधिया की दुल्हनिया, देखें नायाब और दुर्लभ तस्वीरें

16 MAY 2024

फोटो - MP TAK

राजमाता माधवी राजे सिंधिया नेपाल की राजकुमारी थीं. उनके दादा जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके है.

फोटो - MP TAK

पहले उनका नाम किरण राजलक्ष्मी था मगर मराठी परंपरा में शादी के बाद नाम बदलने की प्रथा के चलते उनका नाम बदलकर माधवी राजे सिंधिया पड़ गया.

फोटो - MP TAK

नेपाल की रानी जब अपने नये घर ग्वालियर आयी तब ग्वालियर ने उनका भव्य स्वागत किया.

फोटो - MP TAK

 माधव राजे सिंधिया ने उनकी तस्वीर देखी और पहली ही नजर में दिल दे बैठे.

फोटो - MP TAK

1966 में दोनों विवाह के बंधन में बंधे जो उस दौर की सबसे विख्यात शादी थी.

फोटो - MP TAK

यह शादी दिल्ली में हुई थी और हर तरफ़ त्यौहार जैसा माहौल था.

फोटो - MP TAK

 दोनों की शादी दिल्ली में हुई फिर किरण राजलक्ष्मी को नैरोगेज ट्रेन से पहले ग्वालियर फिर जयविलास महल लाया गया.

फोटो - MP TAK

 नेपाल की राजकुमारी का ग्वालियर की जनता ने खुशी से स्वागत किया और स्टेशन के आगे भीड़ लग गयी.

फोटो - MP TAK

प्रिंसेस के लिए स्टेशन से महल तक पर्दा लगाया गया.

फोटो - MP TAK

शादी के कार्यक्रम बहुत दिन तक चले और हर दिन आलीशान व्यस्वस्था का प्रबंध किया गया.

फोटो - MP TAK

 सोने के बर्तन, सोने की कुर्सी यह बताने के लिए काफी थी की यह कोई मामूली शादी नहीं थी.

फोटो - MP TAK

 अलग- अलग जगहों के खानसामो से हर रोज़ नये- नये स्वादिष्ट व्यंजन बनवाये गए और शादी के छप्पन भोग की व्यवस्था थी.

फोटो - MP TAK

यह शादी ने उस दौर की हर शादी को पीछे छोड़ दिया, आगे चलकर किरण राजलक्ष्मी ग्वालियर की मसीहा राजमाता बन गयी थी.

फोटो - MP TAK

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां और सिंधिया घराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया का दिल्ली में निधन हो गया है. इस निधन के चलते पूरे ग्वालियर शहर में शोक का माहौल है.

फोटो - MP TAK

1इस दौरान पूरा सिंधिया परिवार एक साथ गमगीन  दिखा. 

फोटो - MP TAK