अमृता और करीना की कौन सी खूबी सास शर्मिला टैगोर को है पसंद?

15 July 2024

Credit: Sara Ali Khan/FB

सैफ अली खान ने एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ पहली शादी की थी. वहीं करीना कपूर खान से दूसरी शादी की.

Credit: Social Media

सैफ अली खान की मां शर्मिला टैगोर ने करीना और अमृता दोनों के साथ वक्त गुजारा है.

Credit: Sara Ali Khan/FB

शर्मिला टैगोर ने 'कॉफी विद करण' में अमृता सिंह की काफी तारीफ की थी.

Credit: Social Media

शर्मिला ने उनके बारे में कहा कि अमृता कमाल की स्टोरी टेलर हैं और वे काफी स्वीट हैं.

Credit: Social Media

वहीं शर्मिला टैगोर ने ये भी कहा कि अमृता और सैफ एक जैसे थे. वे साथ में फनी लगते थे.

Credit: Social Media

करीना के साथ भी शर्मिला का रिश्ता बेहद अच्छा है. करीना उन्हें प्यार से अम्मा कहती हैं.

Credit: Social Media

शर्मिला ने करीना के बारे में कहा था कि वे एकदम क्लीयर रहती हैं और डायरेक्ट बोलती हैं.

Credit: Social Media

बहू करीना कपूर खान की ये खूबी शर्मिला को बेहद पसंद है.

Credit: Social Media