कौन हैं गेमिंग से शोहरत पाने वाली पायल धारे? जिनसे पीएम मोदी ने की मुलाकात

13APR2024

फोटो- Payal Dhaare के इंस्टा से

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिनों 7 ऑनलाइन गेमर्स से मुलाकात की थी. 

फोटो- Payal Dhaare के इंस्टा से

इनमें ऑनलाइन गेमर्स नमन माथुर, अनिमेश अग्रवाल, मिथिलेश पाटणकर, पायल धारे, अंशु बिष्ट, तीर्थ मेहता और गणेश गंगाधर शामिल थे. 

फोटो- Payal Dhaare के इंस्टा से

पीएम मोदी ने इन सभी ऑनलाइन गेमर्स गेमिंग से जुड़े कई मुद्दों पर बात की थी. 

फोटो- Payal Dhaare के इंस्टा से

इन्हीं में से एक पायल धारे मध्य प्रदेश की रहने वाली हैं. 

फोटो- Payal Dhaare के इंस्टा से

उन्होंने अपने यूट्यूब  करियर की शुरूआत 27 जुलाई 2018 को की थी. 

फोटो- Payal Dhaare के इंस्टा से

इसके अलावा पायल अब तक यूट्यूब पर कुल 811 वीडियोंज अपलोड कर चुकी हैं. 

फोटो- Payal Dhaare के इंस्टा से

तो वहीं इन सभी वीडियोज और अभी तक की पायल की जर्नी में उन्हें यूट्यूब  पर 36.45 करोड़ व्यूज मिले हैं. 

फोटो- Payal Dhaare के इंस्टा से

पायल धरे मूल रूप से एमपी के छिंदवाड़ा जिले के गांव उमरानाला की रहने वाली है.

फोटो- Payal Dhaare के इंस्टा से

पायल ने छत्तीसगढ़ के भिलाई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है.

फोटो- Payal Dhaare के इंस्टा से

पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान पायल ने प्रधानमंत्री के साथ VR-बेस्ड गेम खेला और इस गेम के बारे में उन्हें समझाया. 

फोटो- Payal Dhaare के इंस्टा से