कौन थीं माधवी राजे सिंधिया? भारत नहीं नेपाल के राजघराने से था ताल्लुक

15 MAY 2024

फोटो- सोशल मीडिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का बुधवार (15 मई) की सुबह एम्स में निधन हो गया.

फोटो- सोशल मीडिया

जानकारी के मुताबिक सुबह 9.28 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिन से 'वेंटिलेटर' पर थीं.

फोटो- सोशल मीडिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया भारतीय नहीं, नेपाली राजघराने से ताल्लुक रखती थीं. 

फोटो- सोशल मीडिया

ग्वालियर राजघराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया कभी नेपाल की राजकुमारी हुआ करती थीं.

फोटो- सोशल मीडिया

माधव राव सिंधिया से 1966 में माधवी राजे सिंधिया की शादी हुई थी. 

फोटो- सोशल मीडिया

माधवी राजे सिंधिया को उनके मायके में शादी से पहले प्रिसेंज किरण राज्य लक्ष्मी देवी के नाम से भी बुलाते थे. 

फोटो- सोशल मीडिया

पति माधवराव सिंधिया के निधन के बाद से उनका ग्वालियर आना कम था. 

फोटो- सोशल मीडिया

ग्वालियर में माधवी राजे सिंधिया को आज भी लोग राजमाता के नाम से ही बुलाते थे.  

फोटो- सोशल मीडिया

वह समाजसेवा के काम में काफी सक्रिय रहती थीं. माधवी राजे 24 धर्मार्थ ट्रस्टों की अध्यक्ष थीं. 

फोटो- सोशल मीडिया

उन्होंने अपने दिवंगत पति माधवराव सिंधिया की याद में महल संग्रहालय में गैलरी भी बनवाई है.

फोटो- सोशल मीडिया