6 अप्रैल 2024
Credit: AI जनरेटेड
रानी कमलापति भोपाल की अंतिम गोंड आदिवासी और हिंदू रानी थीं. जिन्होंने अपनी इज्जत की रक्षा के लिए जल समाधि ली थी.
Credit: सोशल मीडिया
रानी कमलापति के साहस और खूबसूरती के चर्चे चारों ओर होते थे. वह शिक्षा, घुड़सवारी और मल्लयुद्ध में भी पारंगत थीं.
Credit: AI जनरेटेड
कमलापति का विवाह गोंड राजा सूरज सिंह शाह के बेटे निजाम शाह से हुआ था.
Credit: सोशल मीडिया
गिन्नौरगढ़ के शासक निजाम शाह की 7 रानियां थीं. कमलापति उनकी सबसे प्रिय रानी थीं.
Credit: AI जनरेटेड
निजाम शाह का भतीजा आलम शाह बाड़ी का शासक था निजाम शाह की संपत्ति और रानी के ऊपर थी.
Credit: AI जनरेटेड
1720 में मौका पाकर आलम शाह ने निजाम शाह की हत्या करा दी.
Credit: AI जनरेटेड
रानी कमलापति और उनके बेटे को भी खतरा था. ऐसे में रानी अपने बेटे नवल शाह को गिन्नौरगढ़ से लेकर भोपाल आ गईं.
Credit: AI जनरेटेड
कमलापति अपने पति की मौत का बदला लेना चाहती थीं, इसके लिए उन्होंने दोस्त मोहम्मद खान से सहायता मांगी.
Credit: AI जनरेटेड
मदद करने के बाद, दोस्त मोहम्मद खान ने रानी कमलापति से शादी करने का प्रस्ताव रखा.
Credit: AI जनरेटेड
दोस्त मोहम्मद के नापाक इरादे की वजह से रानी कमलापति ने अपने महल से छोटे तालाब में कूद कर जान दे दी.
Credit: सोशल मीडिया