दौसा: मजदूरी करके पति ने बनाया जेल प्रहरी, अब पत्नी दे रही तलाक

तस्वीर: संदीप मीणा

Arrow

राजस्थान में भी ज्योति मौर्या जैसा एक मामला सामने आया है.

तस्वीर: राजस्थान तक

Arrow

दौसा जिले में एक शख्स ने मजदूरी करके अपनी पत्नी को पढ़ाया और उसे जेल प्रहरी बनाया.

तस्वीर: संदीप मीणा

Arrow

लेकिन नौकरी लगने के बाद उसने पति को छोड़ दिया है.

तस्वीर: संदीप मीणा

Arrow

पति मुकेश ने बताया- 2018 में मेरी पत्नी की नौकरी जोधपुर में जेल प्रहरी के रूप में लगी थी.

तस्वीर: संदीप मीणा

Arrow

'नौकरी लगने के बाद से वह मुझसे दूरियां बनाने लग गई थीं.'

तस्वीर: संदीप मीणा

Arrow

पति मुकेश ने कहा कि अब उसकी पत्नी बच्चों से भी उसे नहीं मिलने दे रही है.

तस्वीर: संदीप मीणा

Arrow

वहीं अब इस मामले में दोनों के बीच दौसा के कोर्ट में तलाक का केस चल रहा है.

तस्वीर: संदीप मीणा

Arrow

Rajasthan: दोनों पति-पत्नी जो एक साथ बने कलेक्टर, जानें इनके बारे में

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें