क्या करें और क्या ना करें, अक्सर इस उलझन में रहते हैं. ऐसे ही सवालों का जवाब आचार्य चाणक्य ने दिया है.
Credit: AI
उन्होंने नीति शास्त्र में कई जैसी बातों का जिक्र किया है, जिसका पालन करके इंसान सफल बन सकता है.
Credit: AI
चाणक्य नीति के मुताबित धर्म और अधर्म की बातों से सीख लेकर धनवान बन सकते हैं.
Credit: AI
ऐसे में आज हम आचार्य चाणक्य की तीन ऐसी बातों के बारे में बताएंगे जिन्हें करने से मनुष्य अशुद्ध हो जाता है.
Credit: AI
उन्होंने सबसे पहली बात तुरंत स्नान करने की बात कही गई है.
Credit: AI
आचार्य चाणक्य के अनुसार, अगर मनुष्य ने शरीर पर तेल से मालिश कराई है तो उसके बाद तुरंत स्नान कर लेना चाहिए.
Credit: AI
दरअसल, शरीर पर तेल से मालिश की जाती है तो शरीर थोड़ा चिपका-चिपका रहता है. उसे हटाने के लिए नहाना जरूरी है.
Credit: AI
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि नाई के यहां जाकर अपने बाल कटवा रहा है तो घर आकर स्नान जरूरी है.
Credit: AI
जब व्यक्ति अपने बाल कटवाता है तो उस समय छोटे-छोटे बाल शरीर से चिपक जाते हैं जो स्नान करने के बाद ही शरीर से हटते हैं.
Credit: AI
आचार्य चाणक्य के मुताबिक श्मशान में हैं और चिता के धुएं ने किसी मनुष्य को स्पर्श किया तो उसे घर जाकर पहले स्नान करना चाहिए.
Credit: AI