12 साल की उम्र में पहन लिया था राजघराने का ताज, आज लाखों दिलों पर करते हैं राज

Credit: Insta/Padmanabh Singh

जयपुर राजघराने के पद्मनाभ सिंह अपने शाही अंदाज और शान-ओ-शौकात के लिए जाने जाते हैं.

Credit: Insta/Padmanabh Singh

दुनियाभर में उनकी पहचान एक बेहतरीन पोलो खिलाड़ी के रूप में भी है.

Credit: Insta/Padmanabh Singh

महज 12 साल की उम्र में अनौपचारिक रूप से उन्हें "जयपुर के महाराजा" का ताज पहनाया गया था.

Credit: Insta/Padmanabh Singh

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी संपत्ति करीब 20 हजार करोड़ रुपये है.

Credit: Insta/Padmanabh Singh

उन्होंने अजमेर के प्रतिष्ठित मेयो कॉलेज और इंग्लैंड के प्रसिद्ध पब्लिक स्कूल मिलफील्ड से पढ़ाई की है.

Credit: Insta/Padmanabh Singh

पद्मनाभ सिंह अक्सर इंस्टाग्राम पर अपनी रॉयल और आइकॉनिक लुक से जुड़ी तस्वीरें शेयर करते हैं.

Credit: Insta/Padmanabh Singh

उनके फैशन सेंस के कारण लाखों लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते हैं.

Credit: Insta/Padmanabh Singh