30 May 2024
Credit: Rajasthan Tourism
राजस्थान का नाम लेते ही हमारे जेहन में, रेगिस्तान की तस्वीर आती है. जहां दूर-दूर तक कोई पानी नहीं दिखाई देता.
Credit: Rajasthan Tourism
लेकिन आज हम आपको राजस्थान के एक ऐसे शहर के बारे में बताएंगे
Credit: Rajasthan Tourism
जिसके बारे में जानकर, आपका राजस्थान के प्रति नजरिया ही बदल जाएगा.
Credit: Rajasthan Tourism
हम बात कर रहे हैं, राजस्थान के बांसवाड़ा शहर की जिस पर कुदरत मेहरबान है.
Credit: Rajasthan Tourism
100 द्वीपों का यह शहर माही नदी के किनारे बसा हुआ है.
Credit: Rajasthan Tourism
हरियाली से भरपूर बांसवाड़ा राजस्थान के दक्षिणी हिस्से में है.
Credit: Rajasthan Tourism
माही नदी का लगभग 40 किलोमीटर का क्षेत्र बांसवाड़ा की खूबसूरती में चार चांद लगा देता है.
Credit: Rajasthan Tourism
माही के बैकवाटर में 100 से ज्यादा छोटे-बड़े टापू बने हुए है, जिसे 'चाचा कोटा' कहा जाता है.
Credit: Rajasthan Tourism
राजस्थान में सबसे ज्यादा बारिश बांसवाड़ा में ही होती है. इसलिए बांसवाड़ा को राजस्थान का चेरापूंजी कहा जाता है.
Credit: Rajasthan Tourism
मानसून में बादलों की आवाजाही बांसवाड़ा में काफी बढ़ जाती है.
Credit: Rajasthan Tourism
जो यहां के टापूओं की सुंदरता को और बढ़ा देता हैं
Credit: Rajasthan Tourism
बांसवाड़ा शहर को राजस्थान का मालदीव भी कहा जाता है. (राजस्थान तक के लिए इंटर्न कर रही नेहा मिश्रा की स्टोरी)
Credit: Rajasthan Tourism