सालाना इतने करोड़ रुपए का पैकेज छोड़ राजनीति में आईं, अब बीजेपी ने दिया टिकट

Arrow

बीजेपी ने 2 नवंबर को तीसरी लिस्ट में 58 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी.

तस्वीरः नोक्षम चौधरी के इंस्टा से

Arrow

इस लिस्ट में एक नाम कामां सीट से उम्मीदवार नौक्षम चौधरी का भी है.

तस्वीरः नोक्षम चौधरी के इंस्टा से

Arrow

इस युवा उम्मीदवार ने टिकट की घोषणा के बाद सुर्खियां लूट ली हैं. 

तस्वीरः नोक्षम चौधरी के इंस्टा से

Arrow

खास बात यह है कि वह हरियाणा के पुन्हाना सीट से भी चुनाव लड़ चुकी हैं. 

तस्वीरः नोक्षम चौधरी के इंस्टा से

Arrow

जिसके बाद अब उन्हें राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने टिकट दिया है. 

तस्वीरः नोक्षम चौधरी के इंस्टा से

Arrow

युवा चेहरा होने के चलते लगातार सुर्खियों में रहती हैं.

तस्वीरः नोक्षम चौधरी के इंस्टा से

Arrow

उनकी मां रंजीत कौर हरियाणा कैडर में IAS और पिता जज हैं.

तस्वीरः नोक्षम चौधरी के इंस्टा से

Arrow

बताया जा रहा है कि नौक्षम को दस भाषाओं का ज्ञान है. 

तस्वीरः नोक्षम चौधरी के इंस्टा से

Arrow

यहीं नहीं, उन्होंने 1 करोड़ रुपए सालाना वेतन का ऑफर ठुकराकर राजनीति में एंट्री की थी.

तस्वीरः नोक्षम चौधरी के इंस्टा से

Arrow

पब्लिक रिलेशन और कम्यूनिकेशन एक्सपर्ट ने जॉब के अच्छा ऑफर को मना कर दिया था.

तस्वीरः नोक्षम चौधरी के इंस्टा से

Arrow

कौन हैं ये खूबसूरत नेता? राजस्थान से लड़ेंगी चुनाव, हरियाणा में भी लड़ा था इलेक्शन

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें