गर्मी बढ़ते ही बदल जाता है राजभवन का पता! ये है राजस्थान की समर कैपिटल

जयपुर में पारा 45 डिग्री के पार हैं तो वहीं रेगिस्तानी इलाकों में इस महीने के अंत तक 50 डिग्री तापमान का अनुमान जताया जा रहा है.

Credit: India Today

ऐसे में हर कोई हिल स्टेशन और वादियों में घूमने की ख्वाहिश रखता है. ऐसा ही एक हिल स्टेशन माउंट आबू (Mount Abu) है, जो इन दिनों पर्यटक की पहली पसंद है.

Credit: Rajasthan tourism

ना सिर्फ पर्यटक, बल्कि ब्रिटिश काल में यह अंग्रेजों की भी पसंदीदा जगहों में से एक रही है. जिसके चलते इस हिल स्टेशन को अंग्रेजों ने राजस्थान का समर कैपिटल बनाया.

Credit: India Today

यह रेजीडेंसी राजभवन राज्यपाल का ग्रीष्मकालीन रिसॉर्ट के रूप में उपयोग किया जाता है. 

Credit: India Today

घने पेड़ों से घिरा ऊंची वादियों के बीच स्थित इस राजभवन में अंग्रेज अधिकारी गर्मियों की छुट्टियों के लिए आया करते थे.

Credit: India Today

इसी परंपरा के तहत राज्यपाल आज भी ग्रीष्मावकाश के दौरान यही रहते हैं. यह इमारत एक पहाड़ी पर बनाई गई है.

Credit: India Today

चारों तरफ दूर-दूर तक हरियाली ही हरियाली छाई हुई है. ऊंचाई पर स्थित इस राजभवन को माउंट आबू के विभिन्न स्थानों से देखा जा सकता है.

Credit: India Today

इसमें 7 बेडरूम, 7 बाथरूम, 2 सिटिंग रूम और एक बड़ा डाइनिंग हॉल है. डाइनिंग हॉल इतना बड़ा है कि यहां एक साथ करीब 24 लोग बैठ सकते हैं. 

Credit: India Today

रेजीडेंसी भवन में पहले रहने वाले लेफ्टिनेंट कर्नल आरएच कीटिंगे थे. कीटिंगे 15 मार्च 1868 ई. को यहां आए थे.

Credit: India Today