हॉन्टेंड प्लेस है राजस्थान का यह किला,"आत्मा का खौफ" ऐसा कि मजदूर छोड़ देते थे काम

राजस्थान की संस्कृति और इतिहास काफी समृद्ध हैं और उतनी ही खूबसूरत हैं यहाँ की धरोहर.

Credit: Rajasthan Tourism

यहां हम बात कर रहें हैं जयपुर के नाहरगढ़ फोर्ट की. किले में भारतीय और यूरोपीयन वास्तुकला का नायाब नमूना देखने को मिलता हैं .

Credit: Rajasthan Tourism

नाहरगढ़ किले की एक किवदंती यह भी हैं कि इस किले में प्रेत - आत्माएं भटकती थी और इनकी डरावनी गतिविधियों की वजह से मजदूर काम छोड़ कर भाग जाया करते थे.

Credit: Rajasthan Tourism

ऐसा भी मानना हैं कि किले में आत्माएं फोर्ट के निर्माण में बाधा बनती थी इसके बाद पंडितो और तांत्रिकों से सलाह लेकर यहां नाहर सिंह भोमिया जी का मंदिर बनवाया गया.

Credit: Rajasthan Tourism

वहीं किले का नाम सुदर्शनगढ़ को बदल कर नाहरगढ़ रख दिया गया.

Credit: Rajasthan Tourism

किले का निर्माण जयसिंह द्वितीय ने सन 1743 में करवाया था और यह अरावली की वादियों के बीच स्थित हैं.

Credit: Rajasthan Tourism

यहां कई मशहूर फिल्मों जैसे जोधा-अकबर , रंग दे बसंती के सीन भी शूट हुए हैं. वहीं देशी रोमांस के लिए एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भी शूटिंग कर चुके हैं.

Credit: Rajasthan Tourism

यह किला 700 फीट की ऊंचाई पर बना हैं और इस किले पर कोई आक्रमण नहीं कर पाया .

Credit: Rajasthan Tourism

इस किले की सबसे खूबसूरत जगह हैं माधवेंद्र भवन और इसे विद्याधर भट्टाचार्य ने डिजाइन किया था.

Credit: Rajasthan Tourism

12 कमरों वाले इस भवन को खूबसूरत भित्ति चित्रों और स्टको डिज़ाइन से सजाया गया हैं.

Credit: Rajasthan Tourism

डरावनी गतिविधियों के चलते इसे हॉन्टेड प्लेस भी कहा जाता हैं . (राजस्थान तक के लिए इंटर्न कर रही मुकेश कुमार की स्टोरी.)

Credit: Rajasthan Tourism