'गहलोत की नेता सोनिया नहीं वसुंधरा राजे हैं' CM के आरोपों पर पायलट ने दिया जवाब

तस्वीरः सचिन पायलट के फेसबुक से 

Arrow

पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट 11 मई को अजमेर से जनसंघर्ष पदयात्रा निकालेंगे.

तस्वीरः सचिन पायलट के ट्वीटर से

Arrow

इसके जरिए वह पेपर लीक, करप्शन और जनता से जुड़े मुद्दों को उठाएंगे.

तस्वीरः सचिन पायलट के ट्वीटर से

Arrow

गहलोत ने रविवार को कहा था कि 2020 में बगावत के समय वसुंधरा ने उनकी सरकार बचाने में मदद की थी.

तस्वीरः अशोक गहलोत के फेसबुक से

Arrow

इन आरोपों पर पायलट ने कहा कि ऐसा लग रहा है उनकी नेता सोनिया गांधी नहीं वसुंधरा राजे हैं.

तस्वीरः सचिन पायलट के ट्वीटर से

Arrow

उनके बयान और इस पदयात्रा से कांग्रेस आलाकमान की टेंशन बढ़ गई है.

तस्वीर: पुरुषोत्तम दिवाकर

Arrow

नई पार्टी बनाने का संकेत देते हुए पायलट ने कहा कि जब जनता का पूरा साथ होगा तब सही निर्णय लिया जाएगा.

तस्वीर: राजस्थान तक

Arrow

पायलट ने कहा कि उनकी जनसंघर्ष पदयात्रा अजमेर से चलकर जयपुर जाएगी जिसमें 5 दिन का समय लगेगा.

तस्वीर: राजस्थान तक

Arrow

सूर्यवंशम फिल्म की कहानी से मिलती-जुलती है इस महिला IPS के संघर्ष की कहानी, जानें

अगली गैलरी:

यहां क्लिक कर विस्तार से देखें