5 jan 2023
Credit: श्वेता तिवारी/इंस्टा
हस्तरेखा शास्त्र से किसी व्यक्ति की हथेली की रेखाओं को देखकर उसके भविष्य से जुड़ी कई बातों का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
फोटो AI से
हथेली पर मौजूद रेखाओं और निशानों के माध्यम से उसके अतीत और भविष्य के बारे में अनुमान लगाया जा सकता है. हस्तरेखा
फोटो AI से
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, जिन लोगों की हथेली पर मणिबंध से निकलकर शनि पर्वत तक पहुंचने वाली रेखा होती है, उनका भाग्य बलवान होता है.
फोटो AI से
कहा जाता है कि ऐसे लोग पहले किसी भी स्थिति में रहें हों, लेकिन यह रेखा उनके भाग्य को खोल देती है. ऐसे लोगों का मनपसंद विवाह होता है.
फोटो AI से
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, भाग्य रेखा जितनी साफ़ होगी, वैवाहिक जीवन उतना ही उत्तम होगा.
फोटो AI से
अगर भाग्य रेखा ऊपर या नीचे की तरफ़ जाए, तो यह उत्तम नहीं होता. इससे विवाह में समस्या आती है. इस रेखा का टूटना विवाह विच्छेद का कारण बनता है.
फोटो AI से
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, अगर हथेली पर भाग्य रेखा मोटी से पतली हो, तो व्यापार में काफ़ी फ़ायदा मिलता है. नया कारोबार भी फ़ायदेमंद रहेगा.
फोटो AI से
वहीं, अगर मंगल और शनि ग्रह प्रतिकूल हों या उनकी दशा ठीक न हो, तो यह हानि पहुंचाता है.
फोटो AI से
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, वह रेखा जो मणिबंध, यानी हथेली के नीचे से निकलकर मध्यमा उंगली के पास तक जाती है, फ़ेट लाइन, यानी भाग्य रेखा कहलाती है. जिनकी भाग्य रेखा एकदम साफ़ होती है, वे लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं.
फोटो AI से