Credit: Devi chitra lekha Insta
देवी चित्रलेखा कथावाचकों में एक प्रतिष्ठित नाम हैं, जो अपनी प्रेरणादायक कथाओं के लिए जानी जाती हैं.
Credit: Devi chitra lekha Insta
हरियाणा के पलवल जिले में 19 जनवरी 1997 को एक ब्राह्मण परिवार में जन्मी देवी चित्रलेखा ने कम उम्र में ही धर्म और अध्यात्म के क्षेत्र में मान्यता प्राप्त की.
Credit: Devi chitra lekha Insta
सोशल मीडिया पर देवी चित्रलेखा के वीडियो बड़ी संख्या में लोग देखना और शेयर करना पसंद करते हैं.
Credit: Devi chitra lekha Insta
उनकी शिक्षाएं और प्रवचन न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी लोगों को प्रभावित करते हैं.
Credit: Devi chitra lekha Insta
हाल ही में, देवी चित्रलेखा ने एक इंटरव्यू में अपनी कथा की फीस को लेकर बताया.
Credit: Devi chitra lekha Insta
उनसे पूछा गया था कि उनके ट्रस्ट में आने वाली राशि का उपयोग कैसे होता है. इस पर देवी चित्रलेखा ने स्पष्ट किया कि उनकी कथा की कोई फीस नहीं है.
Credit: Devi chitra lekha Insta
उन्होंने कहा, "मैं ऑन कैमरा बिल्कुल क्लियर कर रही हूं कि मेरी कथा की कोई कॉस्ट नहीं है. कोई भी यह नहीं कह सकता कि मैंने कथा के नाम पर फीस ली है."
Credit: Devi chitra lekha Insta
हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि उनके स्टॉफ में कम से कम 25 से 30 लोग होते हैं जिनमें कैमरे वाले, म्यूजिशियंस और अन्य व्यक्ति शामिल हैं.
Credit: Devi chitra lekha Insta
ये लोग निशुल्क जीवन यापन नहीं कर सकते और उनके खर्चे आयोजकों या यजमानों द्वारा वहन किए जाते हैं.
Credit: Devi chitra lekha Insta
जो लोग सीधे स्टॉफ को भुगतान करना चाहते हैं, वे ऐसा भी कर सकते हैं.
Credit: Devi chitra lekha Insta
देवी चित्रलेखा ने जोर देकर कहा कि उन्होंने कभी कथा के लिए फीस नहीं मांगी और यह उनके लिए प्रमुख सिद्धांतों में से एक है.
Credit: Devi chitra lekha Insta