Credit: Insta/Pari Bisnoi
आईएएस अधिकारी परी बिश्नोई देश की सबसे खूबसूरत और प्रतिभाशाली ऑफिसर्स में गिनी जाती हैं.
Credit: Insta/Pari Bisnoi
उन्होंने साल 2019 के UPSC एग्जाम में ऑल इंडिया 30वीं रैंक हासिल की थी.
Credit: Insta/Pari Bisnoi
हालांकि परी के लिए आईएएस बनने का यह सफर बिल्कुल भी आसान नहीं था.
Credit: Insta/Pari Bisnoi
परी बिश्नोई का जन्म राजस्थान के बीकानेर में 26 फरवरी 1996 को हुआ.
Credit: Insta/Pari Bisnoi
परी ने अपनी शुरुआती पढ़ाई अजमेर में स्थित सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल से की. उन्होंने 10वीं और 12वीं में अच्छे अंक हासिल किए थे.
Credit: Insta/Pari Bisnoi
उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन कंप्लीट किया और फिर अजमेर के एमडीएस विश्वविद्यालय से पॉलिटिकल साइंस में एमए किया.
Credit: Insta/Pari Bisnoi
हालांकि 12वीं क्लास में आईएएस बनने का सपना देखने वाली परी ने ग्रेजुएशन के साथ ही UPSC की तैयारी करनी शुरू कर दी थी.
Credit: Insta/Pari Bisnoi
यूपीएससी एग्जाम के दो प्रयासों में वह फेल हो गई थी. हालांकि अपने तीसरे प्रयास में परी IAS ऑफिसर बनने में सफल हो गई.
Credit: Insta/Pari Bisnoi