UPSC तैयारी के लिए IAS टीना डाबी का टाइम टेबल हुआ वायरल, देखें

Credit: Insta/Tina Dabi

IAS टीना डाबी ने साल 2015 में यूपीएससी एग्जाम टॉप किया था.

Credit: Insta/Tina Dabi

आईएएस बनने के बाद उन्होंने यूपीएससी स्टूडेंट्स के साथ टाइम टेबल साझा किया था.

Credit: Insta/Tina Dabi

टीना डाबी सुबह साढ़े सात बजे से न्यूजपेपर पढ़ने बैठती थीं.

Credit: Insta/Tina Dabi

एक घंटा न्यूजपेपर पढ़ने के बाद वह नाश्ता करती थीं. इसके बाद 9-12 बजे तक वह लगातार पढ़ती थी.

Credit: Insta/Tina Dabi

12 से 1 बजे के बीच वह करंट अफेयर्स का अध्ययन करती और रिवीजन भी इसी एक घंटे के अंदर कर लेती थीं.

Credit: Insta/Tina Dabi

इसके बाद टीना डाबी आराम करतीं और फिर 3 से 5 बजे तक खूब पढ़ाई करती.

Credit: Insta/Tina Dabi

5 से 8 बजे तक वह रिवीजन करती और फिर डिनर के बाद 9 से 11 बजे तक फिर से पढ़ती थीं.

Credit: Insta/Tina Dabi

आईएएस टीना डाबी ने यह टाइम टेबल एग्जाम के आखिरी 3 महीनों के लिए बताया है.

Credit: Insta/Tina Dabi