Credit: AI से
भारत जैसे देश में सास-बहू की लड़ाई में सबसे ज्यादा दिक्कत बहू के पति को होती है.
Credit: AI से
अगर बेटा मां की तरफ हो तो पत्नी बुरा मान जाती है और पत्नी की तरफ हो तो जोरू का गुलाम कहा जाता है.
Credit: AI से
ऐसे में दोनों के बीच संतुलन बनाना बहुत ही टेढ़ा काम है.
Credit: AI से
हालांकि यह सवाल जब अध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर से किया गया तो उन्होंने बड़ा दिलचस्प जवाब दिया.
Credit: AI से
उन्होंने बताया कि मां और पत्नी के बीच संतुलन बनाना चाहते हैं तो भूलकर भी कभी दोनों के बीच में खड़े ना हों.
Credit: AI से
जो भी हो रहा है, उसे चुपचाप देखें और उन्हें उनकी नोक-झोंक खुद ही करने दें.
Credit: AI से
किसी पुरुष के लिए मां औए पत्नी दोनों ही महत्वपूर्ण होते हैं इसलिए किसी एक का पक्ष लेना ठीक नहीं.
Credit: AI से