ईशा अंबानी ने अपनी शादी में पहना था 90 करोड़ का लहंगा, देखेंगे तो नहीं हटा पाओगे नजर

Credit: Insta/Isha Ambani

भारत के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी करोड़ों रुपए की मालकिन हैं.

Credit: Insta/Isha Ambani

उनके पास हर वो लग्जरी चीज है जो एक इंसान की ख्वाहिश होती है.

Credit: Insta/Isha Ambani

अंबानी परिवार की लाडली ईशा अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.

Credit: Insta/Isha Ambani

साल 2018 में ईशा अंबानी की लग्जरी शादी ने भी देशभर के लोगों का ध्यान खींचा था.

Credit: Insta/Isha Ambani

उनकी शादी पीरामल ग्रुप के एक्जीक्यूटिव डाइरेक्टर आनंद पीरामल से हुई थी.

Credit: Insta/Isha Ambani

ईशा की इस शादी में उनका लहंगा ही 90 करोड़ रुपए का था जिसे देखकर लोग हैरान रह गए थे.

Credit: Insta/Isha Ambani

इस शानदार लहंगे को अबू जानी और संदीप खोसला ने खास तौर पर तैयार किया था.

Credit: Insta/Isha Ambani