राजस्थान अपने गौरवशाली विरासत के लिए देशभर में जाना जाता हैं और इतना ही रोचक हैं यहां के धरोहरों का इतिहास.
Credit: Hotel rambagh palace
आमेर के महाराजा सवाई जयसिंह ने झील के बीच में महल बनाने का निश्चय किया और सन् 1799 में इस खूबसूरत महल का निर्माण करवाया.
Credit: Rajasthan Tourism
इस जल महल के निर्माण की पीछे की वजह से आज भी बहुत कम लोग परिचित हैं. इसे आई बाँल और रोमेंटिक महल के नाम से भी जाना जाता हैं.
Credit: Rajasthan Tourism
ऐसा कहा जाता हैं कि आमेर के शासक ने 15 वीं शताब्दी में अकाल पड़ने पर अमागढ़ और आमेर के पहाड़ों से निकलने वाली पानी को एकत्रित करने के लिए बांध बनाने का निश्चय किया था.
Credit: Rajasthan Tourism
इस बांध में पानी के निकास के लिए 3 आंतरिक दरवाजे बनाये और खूबसूरत मानसागर झील बनाकर तैयार की गई.
Credit: Rajasthan Tourism
महाराजा सवाई जयसिंह ने अश्वमेघ यज्ञ के बाद अपनी रानी और पंडितों के साथ शाही स्नान के लिए इस महल का निर्माण करवाया था.
Credit: Rajasthan Tourism
यह खूबसूरत जल महल 5 मंजिला इमारत हैं जिसकी 4 मंजिल पानी के अंदर बनी हैं और एक पानी के बाहर नजर आती हैं.
Credit: Rajasthan Tourism
जल महल में बनी नर्सरी में 1 लाख से ज्यादा वृक्ष लगें हैं और यह जलमहल सबसे खूबसूरत टूरिस्ट स्पोर्ट्स में से एक है.
Credit: Rajasthan Tourism