जया किशोरी के टिप्स: बच्चों से न करें ये 3 बातें नहीं तो पछताएंगे

14 AUG 2024

तस्वीर: जया किशोरी के इंस्ट से. 

पैरेंट्स होना और बच्चों की अच्छी परवरिश करना कोई हंसी-खेल नहीं है.

तस्वीर: AI

आज के वक्त अधिकांश पति-पत्नी नौकरी के चलते बच्चों को लेकर घर से दूर हैं.

तस्वीर: AI

ऐसे में बच्चे दादा-दादी, नाना-नानी और बाकी परिजनों से दूर पैरेंट्स के साथ रहते हैं.

तस्वीर: AI

बच्चों का मन मिट्‌टी की तरह होता है और पैरेंट्स कुम्हार की तरह उनको गढ़ते हैं.

तस्वीर: AI

कई बार पैरेंट्स कुछ बातों को अनदेखा कर देते हैं जो उनके लिए भारी पड़ सकता है.

तस्वीर: AI

मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी कहती हैं कि पैरेंट्स को बच्चों के सामने कुछ बातों का ख्याल रखना पड़ता है.

तस्वीर: जया किशोरी के इंस्ट से.

बच्चे तोतली बोली में कोई अपशब्द कहें तो उन्हें इग्नोर करने या एंजॉय करने की बजाय अच्छी चीज सीखाएं.

तस्वीर: जया किशोरी के इंस्ट से.

बच्चों के सामने पति-पत्नी को कभी लड़ाई नहीं करनी चाहिए, नहीं तो वे आपकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

तस्वीर: जया किशोरी के इंस्ट से.

बच्चों के सामने किसी के लिए अपशब्द न कहें और उनके सामने झूठ न बोलें नहीं तो वो भी वहीं सीखते हैं.

तस्वीर: जया किशोरी के इंस्ट से.