सेहत के लिए रामबाण है राजस्थान की ये सब्जी, 2500 रुपये/KG है रेट

Credit: AI

राजस्थान में कैर सांगरी की सब्जी एक ऐसी चीज है जिसके स्वाद के लाखों लोग दीवाने हैं.

Credit: इंडिया टुडे

कैर को मारवाड़ का मेवा (marwar ka mewa) भी कहा जाता है.

Credit: mukesh kumar

 स्वाद के साथ साथ यह पौष्टिकता और प्राकृतिक गुणों से भरपूर है.

Credit: mukesh kumar

विशेषज्ञों के मुताबिक, सांगरी की फलियों में पोटेशियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम, आयरन, जिंक, प्रोटीन और फाइबर भरपूर मात्रा में होते हैं.

Credit: इंडिया टुडे

खास बात ये है कि कैर की खेती में किसी प्रकार का रसायन और दवा का उपयोग नहीं होता.

Credit: mukesh kumar

केर और सांगरी दोनों ही एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर हैं जिनके सेवन से शरीर की रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती है.

Credit: mukesh kumar

एक किलो सूखी कैर-सांगरी 2500 रुपये प्रति किलो तक बिकती है. इस हिसाब से इसकी कीमत काजू-बादाम से भी ज्यादा है.

Credit: इंडिया टुडे