अलवर के राजा ने दुनिया की इस फेमस कार कंपनी की बजा दी थी बैंड!

5 jan 2023

प्रतीकात्मक तस्वीर: बिंग इमेज क्रिएटर से. 

दुनिया की फेमस कार कंपनियों में शुमार रोल्स रॉयस की अलवर में हुई थी बेइज्जती.

प्रतीकात्मक तस्वीर: बिंग इमेज क्रिएटर से. 

कहा जाता है कि अलवर के राजा जयसिंह ने इस कार से शहर में कचरा फेंकवा दिया था.

वायरल तस्वीर: सोशल मीडिया से.

कथित तौर पर राजा जयसिंह वर्ष 1920 में एक बार जब लंदन घूमने गए थे.

प्रतीकात्मक तस्वीर: बिंग इमेज क्रिएटर से. 

वे सुबह सादे कपड़े में मॉर्निंग वॉक पर निकले और बॉन्ड स्ट्रीट में रोल्स रॉयस के शोरूम में चले गए.

प्रतीकात्मक तस्वीर: बिंग इमेज क्रिएटर से. 

जब उन्होंने कार का टेस्ट ड्राइव लेने की इच्छा जताई तो मैनेजर ने गंदा सुलूक किया.

वायरल तस्वीर: सोशल मीडिया से.

इसके बाद वे वहां से चले गए और फिर शाही लवाजमे के साथ शोरूम में पहुंचे.

प्रतीकात्मक तस्वीर: बिंग इमेज क्रिएटर से. 

राजा ने 6 कारें खरीदी और भारत लाकर अलवर नगरपालिका में सफाई के लिए लगवा दिया.

वायरल तस्वीर: सोशल मीडिया से. 

कार के बंफर पर झाड़ू बांधकर सड़कों की सफाई कराई. इधर कंपनी की छवि खराब हुई तो उन्होंने माफी मांगी.

वायरल तस्वीर: सोशल मीडिया से.