सीकर की लड़की कैसे बन गई लेडी डॉन अनुराधा? जानिए पूरी कहानी

जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी नेलेड डॉन अनुराधा चौधरी से शादी की.

Credit: राजस्थान तक

काला जठेड़ी पुलिस की सुरक्षा में जेल की सलाखों के बीच चला गया और गैंगस्टर-माफिया का ये प्यार चर्चा में आ गया.

Credit: राजस्थान तक

आइए आपको बताते हैं अनुराधा चौधरी के बारे में, सीकर की छोटी सी बच्ची 'मिंटू' जो शेयर मार्केट की मैडम मिंज बन गई.

Credit: राजस्थान तक

राजस्थान के सीकर के फतेहपुर में अलफसर गांव में अनुराधा चौधरी का जन्म हुआ.

Credit: राजस्थान तक

लक्ष्मगढ़ के मोदी कॉलेज से बीसीए डिग्री ली. अनुराधा की शादी दीपक मिंज से हो गई.

Credit: राजस्थान तक

अनुराधा अपने पति दीपक के साथ सीकर में शेयर ट्रेडिंग करने लगी.

Credit: राजस्थान तक

अनुराधा अचानक लाखों रुपए के कर्ज में डूब गई. कर्ज का दबाव से उसका जीना दूभर हो गया.

Credit: राजस्थान तक

हिस्ट्रीशीटर बलबीर बानूड़ा ने अनुराधा की मुलाकात गैंगस्टर आनंद पाल से कराई.

Credit: राजस्थान तक

अनुराधा वर्ष 2013 में पति दीपक मिंज को छोड़कर आनंदपाल गैंग में शामिल हो गई.यही से वो अपराध की दुनिया में आ गई. 

Credit: राजस्थान तक