कोचिंग छात्रों को Kota कलेक्टर ने दिया गजब का मंत्र, बताया सक्सेस का सीक्रेट

Credit: चेतन गुर्जर

कोटा के जिला कलेक्टर और IAS ऑफिसर रविंद्र गोस्वामी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं.

Credit: चेतन गुर्जर

वह कभी भजन और गाने गाकर बच्चों के तनाव दूर करते हुए दिखते हैं तो कभी छात्रों के बीच बैठकर उनसे बातचीत करते हैं.

Credit: चेतन गुर्जर

एक बार फिर कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी कोचिंग स्टूडेंट्स के बीच पहुंच गए और उन्होंने विद्यार्थियों के साथ डिनर पर बातचीत की.

Credit: चेतन गुर्जर

इस दौरान उन्होंने छात्रों से कहा कि आप परिवार के खर्च का तनाव ना लें क्योंकि परिवार के लिए आपका होना ही सच्ची खुशी है.

Credit: चेतन गुर्जर

'संगीत सुनें, माता पिता, भाई बहन से नियमित बात करें, लंबी गहरी सांस लें. तनाव की उम्र कभी लंबी नहीं होती.'

Credit: चेतन गुर्जर

'कुछ क्षण खुद को संभाल लें और दिन को छोटे हिस्सों में बांटकर पढाई करें.'

Credit: चेतन गुर्जर

इंट्रोवर्ट छात्रों को लेकर रविंद्र गोस्वामी ने कहा, "ऐसे छात्रो में भटकाव कम होता है इसलिए उनके लिए कामयाब होना आसान है."

Credit: चेतन गुर्जर