मानसून की बूंदें पड़ते ही राजस्थान में पर्यटन का लुत्फ बढ़ जाता है.
Credit: Rajasthan Tak
इन दिनों राजस्थान ट्रिप प्लान करने के लिए माउंट आबू खूबसूरत जगह हो सकती है. यहां कई घूमने लायक जगह है.
Credit: Rajasthan Tak
नक्की झील माउन्ट आबू मध्य में स्थित हैं और यह पहली मानव निर्मित झील है.
Credit: Rajasthan Tak
अरावली की पहाड़ियों का सबसे ऊंचा शिखर गुरु - शिखर की चोटी हैं.
Credit: Rajasthan Tak
यहां दिलवाड़ा जैन मंदिर के भीतर पहुंचने पर आपको अद्वितीय वास्तुशिल्प और पत्थरों पर शानदार नक्काशी देखने को मिलेगी.
Credit: Rajasthan Tak
टोड रॉक व्यू प्वाइंट से निक्की लेक को आसानी से देखा जा सकता हैं.
Credit: Rajasthan Tak
माउंट आबू में आप झील और मंदिरों के साथ - साथ वन्यजीव भी देख सकते हो.
Credit: Rajasthan Tak
यहां अभ्यारण में आप चीते , गीदड़ , भालू और जंगली सूअर जैसे करीब 250 से ज्यादा प्रकार की वन्यजीव प्रजातियां देख सकते हो.
Credit: Rajasthan Tak