Credit: AI से
जिन लोगों का जन्म किसी भी महीने की 8, 17 और 26 तारीख को हुआ हो उनका मूलांक 8 होता है.
Credit: AI से
अंक ज्योतिष के अनुसार, मूलांक 8 अंक वाले लोगों के विवाह और प्रेम संबंधों में देखा जाता है कि ये स्थायी नहीं रहते.
Credit: AI से
कई बार तो ये मन ही मन में प्रेम करते रहते हैं और जल्दी अपने प्रेम का इजहार नहीं कर पाते.
Credit: AI से
मूलांक 8 वाले लोग प्रेम संबंधों में काफी होशियारी से काम लेते हैं फिर भी इनके विवाह में काफी अड़चने आती हैं.
Credit: AI से
अंक ज्योतिष के अनुसार, इस मूलांक के लोगों की शादी में देरी होती है और सामान्यतः 29-30 वर्ष की आयु में विवाह होता है.
Credit: AI से
ऐसे लोगों के गृहस्थ जीवन के सुखी होने में भी बाधा आ सकती है और परस्पर अनबन बनी रहती है.
Credit: AI से
हालांकि ये बातें अंक ज्योतिष के मुताबिक हैं, 'राजस्थान तक' ऐसा दावा नहीं करता.
Credit: AI से