खाना खाने के बाद अक्सर दोपहर में लोगों को नींद आ जाती है.
Credit: AI
दोपहर के खाने के बाद वर्कप्लेस पर अगर उबासी लेते तो यह हमेशा सामान्य बात नहीं है.
Credit: AI
इस बारे में इंडिया टुडे के सहयोगी चैनल लल्लनटॉप ने एक्सपर्ट डॉक्टर से वजह जाननी चाही है.
Credit: AI
इस बारे में डॉ. मंजूषा अग्रवाल, सीनियर कंसल्टेंट, इंटरनल मेडिसिन, ग्लेनीगल्स हॉस्पिटल ने विस्तार से इस बारे में बताया है.
Credit: AI
उनके मुताबिक कुछ हैवी जैसे हाई कैलोरी, कार्बोहाइड्रेट, शुगर या डीप फ्राइड चीज़ें खाने के बाद नींद और सुस्ती आती है.
Credit: AI
इसके पीछे एक वजह ट्रिप्टोफैन को भी बताया जाता है. जो एक तरह का अमीनो एसिड है.
Credit: AI
यह अमीनो एसिड दूध, चॉकलेट और कई सारे नट्स में पाया जाता है.
Credit: AI
इसलिए कहते हैं कि रात में अगर एक कप दूध में हल्दी डालकर सेवन करें तो अच्छी नींद आएगी.
Credit: AI
इस मेडिकल प्रॉब्लम को ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एपनिया कहा जाता है.
Credit: AI
ऐसे में रात में नींद ठीक से पूरी नहीं होती. इसके मरीज़ों को खर्राटे आते हैं, उनमें मोटापा और गले के मोटे होने की समस्या होती है.
Credit: AI
इसलिए अगर आप इस समस्या से ज्यादा जूझ रहे हैं, तो आपको मेडिकल सलाह जरूर लेनी चाहिए.
Credit: AI