IAS बनने का दम रखते हैं इस तारीख को जन्मे लोग 

फोटो AI से

कौन नहीं चाहता कि वह IAS ना बनें, यह अधिकतर लोगों का सपना होता है.

फोटो AI से

लेकिन IAS पद पाने के लिए जी तोड़ मेहनत करनी पड़ती है.

फोटो AI से

कुछ लोगों को इतनी मेहनत के बाद भी IAS नहीं बन पाते हैं.

फोटो AI से

वहीं कुछ लोगों की मेहनत जल्दी सफल हो जाती है.

फोटो AI से

आज हम बात करेंगे मूलांक 1 की. 

फोटो AI से

किसी भी महीने की 1, 10, 19 या 28 तारीख को जन्‍में लोगों का मूलांक 1 होता है.

फोटो AI से

इस मूलांक का स्वामी सूर्य होता है. जो काफी शुभ होता है.

फोटो AI से

इस मूलांक के जातक IAS बनने का दम रखते हैं.

फोटो AI से

ये जीवन में जिस काम में लग जाते हैं वह पूरा करके ही दम लेते हैं. इन्हें सफलता पाने में ज्यादा परेशानी नहीं होती.

फोटो AI से

यहां दी गई पूरी जानकारी मान्यताओं पर आधारित है. राजस्थान तक इसकी पुष्टि नहीं करता है.

फोटो AI से